छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर जिस प्रकार पाठ्यक्रम परिवर्तन पर पूर्व पाठ्यक्रम की राशि
चालान के माध्यम से लौटाने का प्रावधान पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु किया गया था,
इसी प्रकार का प्रावधान आवास सहायता योजना के अंतर्गत भी पोर्टल पर प्रदान किया गया
है, संबन्धितजन अवगत होना चाहें |
कृपया ध्यान दें, e-KYC आप अपने स्वयं के मोबाइल /Lap Top / सीएससी(नजदीकी ग्राहक सेवा
केंद्र)/KIOSK/अथवा जहां भी ये सुविधा हो, कर सकते हैं !
इस पेज के माध्यम से आप अपना आधार नंबर के माध्यम से e-KYC कर सकते हैं ! कृपया ध्यान
दें कि आप अपने आधार नंबर के माध्यम से e-KYC, दो प्रकार से कर सकते हैं,
- अपने आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओ.टी.पी.(One Time
Password) के माध्यम से
- बायो-मेट्रिक के माध्यम से.