आवश्यक निर्देश-:

1- यदि आपके पास स्कालरशिप पोर्टल पर यूजर आईडी पहले से हैं | तब नई आईडी जनरेट करने की आवश्यकता नहीं है | Existing बटन पर क्लिक करके एप्लिकेंट आईडी और जन्म तारीख डाले | और यदि आप के पास एप्लिकेंट आईडी नहीं है तब New बटन पर क्लिक करे समग्र आईडी डाले और आगे प्रोसेस करे |

2-समग्र में eKYC होना चाहिए तभी आप आवेदन कर सकती हैं |

3-केवल फीमेल एप्लिकेंट ही आवेदन कर सकती हैं |

4-कृपया दस अंको का एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करे |

5-पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर [OTP] से वेरीफाई किया जायेगा |