A-A A+ Home Login
प्रतिभा किरण योजना( PRATIBHA KIRAN)

नगरीय क्षेत्र के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की छात्राओं को उच्‍च शिक्ष के क्षेत्र में प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्‍य से वित्‍तीय वर्ष 2008-09 से प्रतिभा किरण योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अन्‍तर्गत नगरीय क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण छात्राओं को शासकीय/अनुदान प्राप्‍त अशासकीय महाविद्यालयों/निजी महाविद्यालय एवं विश्‍वविद्यालयों में नियमित अध्‍ययन करने पर पात्रतानुसार लाभ दिया जाता है। इस येाजनान्‍तर्गत छात्राओं को सामान्‍य पाठ्यक्रम हेतु 500/- प्रतिमाह 10 माह के लिये राशि रूपये 5000/- एवं चिकित्‍सा तथा तकनीकी शिक्षा में अध्‍ययनरत छात्राओं काे रूपये 750/- प्रतिमाह 10 माह के लिये राशि रूपये 7500/- प्रतिवर्ष दिये जाने का प्रावधान है। यह योजना 2013-14 से ग्‍लाबल बजट के अन्‍तर्गत लागू किया गया है।

Process to Apply For Scheme
  • Required Documents e.g. Pratibha Kiran Certificate.,12th Exam Marksheet Photocopy,Samagra ID,Current College Code,Branch Code,Your Photo.
  • Register Yourself at Portal(If not already registered Click Here
  • Log in to Portal for Fill Your Application Here
  • Lock Your Application and Take Print of Application and Submit to Institute for Further ProcessingHere