Details of the Scheme
Scheme Name: Pratibha Kiran (Department Higher Education)
Objectives/उद्देश्य
गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले शहरी परिवार की बालिका कक्षा 12 में 60% या उससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर मध्यप्रदेश शासन की प्रतिभा किरण योजना हेतु पात्र होगी !
पात्रता
बालिका ने १२वीं की परीक्षा में ६०% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किये हों एवं छात्रा शहरी क्षेत्र में निवास करती हो(प्रतिभा किरण प्रमाण पत्र हो)
लाभ
छात्रा को ५००० तक की सहायता प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है
प्रक्रिया
SC/ST/OBC/General की छात्रायें पोर्टल पर अपना पंजीयन करें,इसके पश्चात पोर्टल पर पंजीयन आई डी से लॉग इन करके योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकती हैं
How to Apply/Get Benefit of the Scheme???
आदेश/निर्देश